जनता के समाधान के लिए बैठे अधिकारी

मामलों में न्याय और निष्पादन की नई व्यवस्था देख सोमवार को कई फरियादी भावुक हो उठे. कदमों में कालीन, प्रवेश द्वार पर सजे गुब्बारे और बातों को गम्भीरता से सुनने वाले अधिकारी और तत्पर कर्मी ने सबों का दिल जीत लिए.

शेखपुरा. मामलों में न्याय और निष्पादन की नई व्यवस्था देख सोमवार को कई फरियादी भावुक हो उठे. कदमों में कालीन, प्रवेश द्वार पर सजे गुब्बारे और बातों को गम्भीरता से सुनने वाले अधिकारी और तत्पर कर्मी ने सबों का दिल जीत लिए. सोमवार को ‘सबका सम्मान –जीवन आसान’ के निर्देश के आलोक में कार्यालयों में जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. इसको लेकर डीएम शेखर आनंद के द्वारा कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार को लेकर डीएम कार्यालय का नजारा बदला-बदला दिखा. जनता दरबार में आए लोगों को प्रतीक्षा में बैठने को लेकर दर्जन भर से अधिक कुर्सियां बरामदे पर लगायी गयी थी. वहीं पूरे समाहरणालय के प्रवेश द्वार से लेकर डीएम कार्यालय के बरामदे को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. जनता दरबार को लेकर प्रतीक्षारत लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी. डीएम के जनता दरबार में सबसे पहले चलने में असमर्थ दिव्यांग युवक के फरियाद को सुना गया. युवक ने डीएम से ट्राइ साइकिल दिए जाने की गुहार लगाई. हालांकि सप्ताह के हर शुक्रवार को लगने वाले जनता दरबार की तरह बेहद कम लोग पहुंचे. इसी तरह से एसपी बलिराम कुमार चौधरी, एडीएम लखीन्द्र पासवान, डीडीसी के साथ ही सभी प्रखंड और अंचल कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई. शेखपुरा नगर परिषद में 22 आवेदन आये एवं चेवाड़ा नगर पंचायत में तीन फरियादी आये. सभी मामलों में जांच एवं निष्पादन की कार्रवाई की गयी. इधर सरकार की इस व्यवस्था खुश जेपी सेनानी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि नयी व्यवस्था इसी तरह प्रभावी रहा, तो बिहार सरकार के सुशासन की नई उपलब्धि दर्ज हो जायेगी बरबीघा में फरियादियों की दिखी भीड़ बरबीघा अंचल कार्यालय में लोग जमीन का बंटवारा विवाद, गैर कानूनी तरीके से जमीन पर कब्जा, अतिक्रमण, मोटेशन में देरी, रसीद में गड़बड़ी आदि समस्या लेकर अंचल अधिकारी के पास 23 मामले पहुंचे.दूसरी सबसे बड़ी समस्या किसान कार्ड बनाने को लेकर देखने को मिली. दरअसल आधार कार्ड और रसीद में अलग-अलग नाम होने के कारण कई किसानों का किसान कार्ड नहीं बन रहा है. इन तमाम समस्याओं में 12 मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. इसको को लेकर अंचल अधिकारी गौरव कुमार ने पूरी व्यवस्था की थी. मौके पर परेशान कई किसानों का किसान कार्ड भी बनाया गया. दूसरी तरफ प्रखंड कार्यालय बीडीओ अमित कुमार के द्वारा भी जनता दरबार लगाया गया जहां नाली-गली, इंदिरा आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, स्वच्छता शौचालय आदि में हो रही गड़बड़ियों की 12 लोग शिकायत लेकर पहुंचे. जिसमे 7 मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया. इसके अलावा प्रखंड के सभी थानों और प्रखंड कृषि कार्यालय में भी जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों ने सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे लोगों को समय पर अपनी समस्या का समाधान करवाने में काफी सहयोग मिलेगा. वही पदाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से लोगों से सीधे तौर पर जोड़ने का मौका मिला जिससे उनकी समस्याओं को समझने और उसके निराकरण करने में सक्रिय भूमिका निभाई गई.इस दौरान चेवाड़ा प्रखंड कार्यालय में 04,शेखोपुरसराय अंचल कार्यालय में 12 मामले आये. इसके निपटारे के लिए जरुरी कार्रवाई की गयी. ऑनलाइन रसीद में खाता-खसरा शुन्य दर्शाने से परेशान किसान पहुंचे जनता दरबार में भूमि से संबंधित मामलों को लेकर सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में ज्यादातर मामलों में रसीद में खाता –खसरा की जगह शून्य दर्शाए जाने की शिकायत देखने को मिली. सदर प्रखंड के सरिका गांव निवासी नाथों प्रसाद सिंह ने बताया कि वह दो भाई हैं. भाइयों में 15 साल पूर्व बंटवारा हो चूका है. 15 साल से दोनों भाई अलग –अलग रह रहें हैं. रसीद अलग –अलग कट रहा है. लेकिन दोनों ही भाइयों के रसीद में खाता –खसरा शून्य बताए जाने से परेशान हैं. उन्होंने कहा की इस समस्या के निदान के लिए वह तीसरी बार जनता दरबार में पहुंचे हैं. दोनों भाइयों की उम्र 75 साल के करीब हैं. समस्या का निदान जल्द हो इसी उम्मीद में जनता दरबार में पहुंचे हैं. इसी तरह की बात किसान सहदेव प्रसाद ने कही. वहीं बंगाली प्रसाद की भी यही शिकायत देखने को मिली. सीओ शम्भु कुमार ने बताया कि जनशिकायत के प्राप्त कुल 413 मामलों में से 303 मामलों का निष्पादन किया जा चूका है.शेष मामलों का तत्परता से निष्पादन किया जा रहा है. अरियरी प्रखंड और अंचल कार्यालय में लगा जनता दरबार अरियरी प्रखंड के अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सरकार के सबका सम्मान –जीवन आसान नारे को धरातल पर उतारने को लेकर प्रखंड एवं अन्काह्ल कार्यालय में जनता दरबार आयोजित हुआ.अरियरी प्रखंड में एक भी फरियादी नहीं पहुंच सके.यहां प्रचार प्रसार का भी आभाव दिखा. इस दौरान अंचल कार्यालय में 16 मामले परिमार्जन, दाखिल-खारिज, रसीद में त्रुटि सुधार समेत अन्य राजस्व से जुड़े थे. अंचलाधिकारी ने 11 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया, जबकि कुछ मामलों को जांच के बाद आगे निष्पादित करने की बात कही. जनता दरबार से लोगों को त्वरित समाधान मिलने की उम्मीद जगी और प्रशासनिक प्रक्रिया में पारदर्शिता भी दिखी. घाटकुसुम्भा प्रखंड में जन सुनवाई को उमड़ी भीड़ घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत अंचल कार्यालय के सभागार में अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई हेतु जनता दरबार लगाया गया. जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखी गई. अंचलाधिकारी के द्वारा लोगों को सलाह दिया गया. जिसमें त्रुटि सुधारने, केवाला के आधार पर जमाबंदी पर खाता खेसरा अंकित नहीं रहने. जिसमें आर ओ आर के द्वारा ऑन द स्पॉट सुधार की प्रक्रिया कर दी गई है अंचलाधिकारी विश्वास आनंद के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >