दहेज हत्याकांड में फरार आरोपितों के घर पर नोटिस साटा
थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में करीब दो महीने पहले हुए दहेज हत्याकांड के फरार आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
राजगीर. थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में करीब दो महीने पहले हुए दहेज हत्याकांड के फरार आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस जघन्य घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ अब विधिक प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को राजगीर थाना पुलिस ने ढोल पिटवा कर गांव में मुनादी कराई और मुख्य फरार अभियुक्ता पूनम कुमारी के घर पर विधिवत इश्तेहार चिपकाया. पुलिस द्वारा बताया गया कि इस मामले में मृतका के मायके पक्ष की ओर से पति सूरज कुमार, ससुर कौशल सिंह उर्फ बोमड़ सिंह, पूनम कुमारी, काजल कुमारी और रही कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति सूरज कुमार एवं उनके पिता कौशल सिंह उर्फ बोमड़ सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. हालांकि पूनम कुमारी, काजल कुमारी और रही कुमार अब तक फरार चल रहे हैं. कुल पांच नामजद आरोपियों में से तीन के लगातार फरार रहने के कारण पुलिस ने न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उनके खिलाफ इश्तेहार जारी किया है. गुरुवार को राजगीर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस दल ने धर्मपुरा गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को अवगत कराया कि यदि फरार अभियुक्त शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत इश्तेहार की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
