तीन सौ घर और दुकान मालिकों को नोटिस
अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम अब शेखपुरा नगर परिषद में भी कड़े तेवर में दिखने लगा है. शनिवार को नगर परिषद शेखपुरा की टीम ने शहर के मुख्य सड़क मार्गों पर लगभग 300 गृह स्वामी और दुकानदारों को नोटिस जारी किया है.
शेखपुरा. अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम अब शेखपुरा नगर परिषद में भी कड़े तेवर में दिखने लगा है. शनिवार को नगर परिषद शेखपुरा की टीम ने शहर के मुख्य सड़क मार्गों पर लगभग 300 गृह स्वामी और दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. नोटिस को कई जगह पर चिपकाए भी गये है. मुख्य सड़क मार्ग के किनारे घरों और दुकानों आगे बनाए गए फुटपाथ पर लगाए जाने वाले सामग्री को हटाने को कहा गया है. शहर में यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस मुहिम को तेज किया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों से माइकिंग कर शहर के विभिन्न बाजारों में फुटपाथ पर लगने वाली दुकान व अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए निर्देश दिया जा रहा था. लेकिन, इस निर्देश का असर उस वक्त दिखने लगा. जब शनिवार को नगर प्रशासन की टीम शहर के मुख्य सड़क मार्गों के किनारे गृह स्वामी एवं दुकानदारों को नोटिस थमाया गया. शनिवार की दोपहर के बाद बाजार में सन्नाटा भी देखा गया. प्रत्येक संध्या फुटपाथ की दुकान पर सजने वाली सब्जी, फल एवं फास्ट फूड की दुकान भी शनिवार को नगन्य देखा गया.
तीन सौ घर और दुकानों को अतिक्रमण का नोटिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
