चार वारंटियों के घर चिपकाया गया नोटिश

करंडे थाना पुलिस ने करंडे थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फरार चार वारंटियों के घर इश्तेहार चिपकाया.थानाध्यक्ष रिंकू रंजन ने बताया कि एस आई ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी ने छठियारा बेलदरिया के फरारी वारंटीर किनो यादव के पुत्र गौतम यादव, श्री यादव के पुत्र लुच्चू यादव, नागो यादव उर्फ गागो यादव तथा छठियारा गांव में डोमन साव के पुत्र संजय साव के घर पर माइकिंग कर इश्तेहार चिपकाया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 23, 2025 9:22 PM

चेवाड़ा. करंडे थाना पुलिस ने करंडे थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फरार चार वारंटियों के घर इश्तेहार चिपकाया.थानाध्यक्ष रिंकू रंजन ने बताया कि एस आई ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी ने छठियारा बेलदरिया के फरारी वारंटीर किनो यादव के पुत्र गौतम यादव, श्री यादव के पुत्र लुच्चू यादव, नागो यादव उर्फ गागो यादव तथा छठियारा गांव में डोमन साव के पुत्र संजय साव के घर पर माइकिंग कर इश्तेहार चिपकाया.थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार वारंटी के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है तथा फरार रहने वाले आरोपी के घर इतिहास चिपकाए जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है