दो विधानसभा सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू
हिलसा और इस्लामपुर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से हिलसा अनुमंडल कार्यालय में शुरू हो रही है.
हिलसा. हिलसा और इस्लामपुर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से हिलसा अनुमंडल कार्यालय में शुरू हो रही है. नामांकन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, जांच 18 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है. नजीर अभिषेक कुमार ने बताया कि गुरुवार तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन के लिए नाजिर रसीद नहीं कटवाई है. अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के प्रत्याशियों को 5,000 रुपये तथा सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को 10,000 रुपये शुल्क देना होगा. राजनीतिक दलों की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा न होने के कारण अब तक किसी ने रसीद नहीं कटाई है. हिलसा विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल और इस्लामपुर विधानसभा की निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएसएलआर रश्मि कुमारी बनाई गई हैं. नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अपर निर्वाचन पदाधिकारी ऋतुराज, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार मौर्य, हिलसा बीडीओ अमर कुमार तथा करायपरसुराय बीडीओ नंदकिशोर को जिम्मेदारी दी गई है. अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. शहर में जगह-जगह पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं. टिकट के इंतजार में वर्तमान से लेकर पूर्व विधायक तक चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजनीतिक दलों में टिकट पाने की होड़ मच गई है. हिलसा सीट एनडीए में जदयू के पास है, जबकि महागठबंधन में राजद के खाते में है. राजद के पूर्व विधायक एवं पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव सक्रिय रूप से प्रचार में जुटे हैं. सामाजिक न्याय मंच के प्रधान महासचिव रामजी यादव भी राजद से टिकट पाने की कोशिश में हैं. जदयू से टिकट के दावेदारों की सूची लंबी है. वर्तमान विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद सिंह, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा से जदयू में आए ब्रजनेस चंद्र विद्यार्थी, हिलसा पश्चिमी जिला परिषद प्रतिनिधि संजय मुखिया, राजकुमार भारती उर्फ राजा मुखिया, वरिष्ठ पत्रकार प्रो. कमल किशोर प्रसाद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, गयाजी जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद की पुत्री अमृता प्रीतम, जिला परिषद सदस्य उदय नंदन, युवा पार्षद विजय कुमार विजेता, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार, पूर्व विधायक उषा सिन्हा की पुत्री आस्था सिंह समेत कई दावेदार टिकट की दौड़ में हैं. लोजपा के डॉक्टर सुमन सिंह उर्फ रंजीत डान तथा पूर्व आईएएस संजय कुमार भी अपनी पत्नी को टिकट दिलाने की कोशिश में हैं. जन सुराज पार्टी से इंजीनियर मनीष उर्फ संतोष यादव, उमेश कुमार वर्मा, इंद्रजीत राज यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य कपिल प्रसाद और पूर्व विधायक कृष्णदेव यादव संभावित प्रत्याशियों में शामिल हैं. 10 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी कि किसे टिकट मिलेगा और कौन मैदान में उतर पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
