राजगीर विधानसभा में नामांकन आज से
राजगीर विधानसभा (सुरक्षित) में आज से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई है.अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कार्यालय में सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक दाखिल कर सकते हैं.
राजगीर. राजगीर विधानसभा (सुरक्षित) में आज से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई है.अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम कार्यालय में सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक दाखिल कर सकते हैं. प्रशासन ने शांति, भयमुक्त और पारदर्शी नामांकन सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की है. निर्वाचन आयोग के अनुसार राजगीर विधानसभा आम चुनाव 2025 का मतदान प्रथम चरण में 6 नवंबर को निर्धारित है. नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रारंभिक तिथि 10 अक्टूबर और अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर और अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नामांकन स्थल पर हेल्प डेस्क, वेटिंग रूम, सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. त्रिस्तरीय सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। नामांकन के दौरान केवल प्रत्याशी और उनके गवाह परिसर में उपस्थित रहेंगे. अन्य व्यक्तियों का प्रवेश मुख्य द्वार से ही वर्जित रहेगा. न्यायालय और अन्य कार्यालीय कार्य अपराह्न तीन बजे के बाद शुरू होगा. मुख्य द्वार और अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के पास पुलिस सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. प्रशासन का उद्देश्य स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से नामांकन और चुनाव संपन्न कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
