जिले में ध्वनि प्रदूषण से आमलोग परेशान

जिले में इन दिनों ध्वनि प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक, फेरी करने वाले सामान बेचने वाले धड़ल्ले से लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग कर रहे हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 18, 2025 10:09 PM

बिहारशरीफ. जिले में इन दिनों ध्वनि प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. जिला मुख्यालय से लेकर गांवों तक, फेरी करने वाले सामान बेचने वाले धड़ल्ले से लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग कर रहे हैं. सब्जी, कपड़ा, खिलौना और अन्य सामान बेचने वाले लोग अपने वाहन, साइकिल, बाइक और ठेला पर तेज आवाज में माइक लगाकर ग्राहकों को बुला रहे हैं. स्थानीय नागरिकों में विकास कुमार उर्फ गांधी जी, बैंककर्मी विजय कुमार, शिक्षक टिंकू कुमार और पंकज कुमार ने बताया कि इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों की वजह से स्कूल, अस्पताल और आंगनबाड़ी जैसी संवेदनशील जगहों पर भी शांति भंग हो रही है. इसका उपयोग अहले सुबह से देर शाम तक बेरोक-ठोक हो रहा है. लोगों का कहना है कि इस पर प्रशासन सख्ती नहीं दिखा रहा, जिसके कारण बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि आमजन को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है