पहले दिन किसी भी ने नहीं कराया नामांकन
चुनाव आयोग द्वारा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा में छह नवंबर को मतदान को लेकर शुक्रवार के दिन अधिसूचना जारी कर दी गयी.
शेखपुरा. चुनाव आयोग द्वारा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र शेखपुरा और बरबीघा में छह नवंबर को मतदान को लेकर शुक्रवार के दिन अधिसूचना जारी कर दी गयी. अधिसूचना जारी करते ही नामांकन का काम शुरू हो गया. हालांकि, नामांकन के पहले दिन जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं करवाया है. नामांकन का कार्य यहां दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए 17 अक्टूबर शुक्रवार तक निर्धारित है. उसके बाद 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और 20 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. नामांकन कार्य को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन का काम अनुमंडल कार्यालय में और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के नामांकन का कार्य भूमि उप समाहर्ता के कार्यालय में निर्धारित किया गया है. यहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के साथ दंडाधिकारी दिनभर नामांकन करने आने वाले लोगों का इंतजार करते रहे. अनुमंडल कार्यालय में दोनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए सुविधाओं, सामग्रियों और सेवाओं की अनुमति प्राप्त करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम पर भी अधिकारियों की तैनाती दिनभर बनी रही. लेकिन, नामांकन केंद्र पर अधिकारियों और पुलिस के अलावा पूरी तरह वीरानी छाई रही. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 94 हजार 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 2 लाख 59 हजार 440 पुरुष और 2 लाख 34 हजार 610 महिला के साथ-साथ चार तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है. इस बार के विधानसभा चुनाव में 9,534 नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसी प्रकार 2999 दिव्यांग और 85 वर्ष के ऊपर के 2241मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पर्यवेक्षक की तैनाती
जिले में प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर को होने वाले मतदान के स्वतंत्र और निष्पक्ष संपादन को लेकर चुनाव आयोग द्वारा पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है. पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में मेघना यादव को जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात किया गया है. यह अरुणाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. जबकि, सामान्य प्रेक्षक के रूप में शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए बलकर सिंह को प्रेक्षक बनाया गया है. यह उत्तर प्रदेश कैडर के 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक शीतल नंदा बनाए गए हैं. यह 2006 के अरूणाचल प्रदेश कैडर के आईएएस पदाधिकारी हैं. इसके पूर्व चुनाव आयोग द्वारा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक के रूप में भारतीय राजस्व सेवा के पदाधिकारी संदीप अहूजा की तैनाती की गई है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि इन सभी अधिकारियों के यहां पहुंचने पर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों के समस्या, शिकायतों आदि के सुनने और सामाधान के लिए स्थानीय टेलीफोन नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे. उनके रहने और साथ में क्षेत्र भ्रमण को लेकर अधिकारियों को उनके सहायक के रूप में भी तैनात किया जाएगा. जिले में तैनात प्रेक्षक द्वारा पूरे चुनावी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी. मतदान से लेकर मतगणना तक की सभी प्रक्रियाओं के हुए साक्षी बनेंगे और इसकी सीधे रिपोर्टिंग चुनाव आयोग को करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
