नीतीश सरकार ने बिहार की बदली तस्वीर : मंत्री
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा शनिवार को दीपनगर से ओकनावां भाया मौलानगर तक पक्की सड़क मरम्मत कार्य का शुभारंभ, नवीनगर में नवनिर्मित आरसीसी पुलिया एवं पैइन उडाही का उद्घाटन तथा ओकनावां गांव से कुंडलपुर रोड तक मिटटी भराई, ईट सोलिंग एवं पेवर ब्लॉक का उद्घाटन किया गया.
बिहारशरीफ. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा शनिवार को दीपनगर से ओकनावां भाया मौलानगर तक पक्की सड़क मरम्मत कार्य का शुभारंभ, नवीनगर में नवनिर्मित आरसीसी पुलिया एवं पैइन उडाही का उद्घाटन तथा ओकनावां गांव से कुंडलपुर रोड तक मिटटी भराई, ईट सोलिंग एवं पेवर ब्लॉक का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार रोजगार और विकास के क्षेत्र में इतिहास रच रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लाखों युवाओ को सरकारी शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग व सिपाही के पदों पर नियुक्ति की है. इससे बिहार देश मे सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाला राज्य बन गया है. बिहार में डबल इंजन की सरकार में दुगनी रफ्तार से विकास कर रहा है. बिहार के विकास कार्यों की बराबरी देश का कोई राज्य नही कर सकता है. उन्होंने कहा कि सूबे का गाँव शहर से सुंदर बन रहे हैं. गाँव के लोगो को शहरो जैसी सुविधाएं मिल रही. किसानों को लगातार बिजली मिल रही है. जीविका के माध्यम से गाँव की महिलाओं को रोजगार मिल रहा. सरकार ने 60 साल से ऊपर के वृद्धजन व दिव्यांगो को पेंशन राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपया कर दिया गया है.अब राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में निरंतर अपना योगदान देने वाले वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को भी प्रतिमाह 3 हजार रूपये की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी. राज्य सरकार के द्वारा बनाए गए औद्योगिक शेड अब सिर्फ 4 रुपए प्रति वर्गफुट के मासिक किराए पर मिलेंगे. बिना किसी भेदभाव के सबको विकास का अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में बिहार अव्वल है. इस अवसर पर जदयू प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव, प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, किशोर महतो, संजय प्रसाद कुशवाहा, प्रदीप मुखिया, गुलशन कुशवाहा, रविन्द्र कुमार, सकलदीप प्रसाद, विश्वास सिंह, पंसस सुबोध पंडित, मुन्ना पासवान, निरंजना गुप्ता, शिवचरण कुशवाहा, सरयुग रविदास, रजनीश ठाकुर, रविन्द्र कुशवाहा, मोहन महतो, मुन्ना मांझी, दिनेश साव, धर्मेन्द्र यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
