कैंपस सलेक्शन में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के नौ विद्यार्थी बने अधिकारी

शहर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के नौ विद्यार्थियों का चयन एचडीएफसी बैंक के सेल्स ऑफिसर के लिए किया गया है़

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 11, 2025 10:29 PM

राजगीऱ शहर के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के नौ विद्यार्थियों का चयन एचडीएफसी बैंक के सेल्स ऑफिसर के लिए किया गया है़ यह जानकारी काॅलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डाॅ हैदर ने दी है़ उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा काॅलेज को दी गयी जानकारी के अनुसार विकास कुमार (इतिहास), अविनाश कुमार और रंजन कुमार दोनों (भौतिकी), रंजीत कुमार (गणित), अंकिता कुमारी (राजनीति शास्त्र), नीलम कुमारी (जंतु विज्ञान), कुणाल कुमार राज (वाणिज्य), गुलशन कुमार (मनोविज्ञान) और मेहिल गुप्ता (गृह विज्ञान) का चयन सेल्स ऑफिसर के लिए किया गया है़ उन्होंने बताया कि कॉलेज में 21 मार्च को एचडीएफसी बैंक, पटना द्वारा सेल्स ऑफिसर पद हेतु कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था़ इस कार्यक्रम में काॅलेज के 32 छात्र-छात्राएं चयन प्रक्रिया में शामिल हुये थे़ बैंक की चयन समिति द्वारा विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया़ उन्होंने बताया कि नौ अप्रैल को एचडीएफसी बैंक द्वारा ईमेल के माध्यम से महाविद्यालय को सूचित किया गया कि उनके काॅलेज के नौ विद्यार्थियों का चयन सेल्स ऑफिसर पद हेतु किया गया है़ उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 2.08 लाख रुपये प्रतिवर्ष एक मुस्त वेतन संरचना पर नियुक्त किया गया है़ इसमें इन-हैंड सैलरी लगभग 14,500/- प्रतिमाह होगी। इस उपलब्धि पर काॅलेज की प्रिंसिपल डॉ मुसर्रत जहां, प्लेसमेंट ऑफिसर डाॅ़ हैदर, डॉ़ अपराजिता राज एवं अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये चयनित छात्रों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। प्राचार्य ने इसे महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है