पुलिस की दबिश से नौ लोगों ने किया सरेंडर

जिले में पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सघन छापामारी अभियान के दबिश में नौ लोगों ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 29, 2025 9:17 PM

शेखपुरा. जिले में पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सघन छापामारी अभियान के दबिश में नौ लोगों ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इन सभी के खिलाफ स्थानीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने वालों में शराब कारोबारी के साथ लगभग पिछले 10 वर्षों से फरार विभिन्न आपराधिक मामलों के अभियुक्त शामिल हैं. उधर मिशन थाना पुलिस ने छापामारी कर चंदू कुआं मोहल्ले से सन्नी कुमार को 24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. सन्नी कुमार संजय चौधरी का पुत्र है. पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है