मलावां गांव के नौ लोगों की ऑटो दुर्घटना में हुई थी मौत

बीते शनिवार को हिलसा फतुहा मुख्य मार्ग के पटना एवं नालंदा जिला के सीमावर्ती इलाका शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगिरियावां हाल्ट के पास ट्रक एवं टेंपो के बीच में टक्कर हो गया

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:36 PM

हिलसा़ बीते शनिवार को हिलसा फतुहा मुख्य मार्ग के पटना एवं नालंदा जिला के सीमावर्ती इलाका शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगिरियावां हाल्ट के पास ट्रक एवं टेंपो के बीच में टक्कर हो गया जिसमें ऑटो चालक समेत ऑटो पर सवार 9 में आठ महिला व एक ऑटो चालक की मौत एवं चार महिला जख्मी है. मृतका में कुसुम देवी, कंचन देवी, उदेशा देवी,रेणु देवी, बबीता देवी, संजू देवी, गंगा देवी, दीपिका पासवान एवं ऑटो ड्राइवर चंदन कुमार है, जबकि जख्मी में मलावां गांव के राजू राम के 40 वर्षीय पत्नी नीलम देवी, मुकेश राम के 30 वर्षीय पत्नी पूनम देवी, उमाशंकर पांडे के 50 वर्षीय पत्नी सविता देवी, अजय कुमार के 30 वर्षीय पत्नी काजल देवी है.बीते शनिवार को घटना के बाद इलाज हेतु सभी को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

पत्नी के इलाज के लिए गुरुवार को बेची खेत

मलावां गांव निवासी उमाशंकर पांडे गुरुवार को बताया कि ऑटो दुर्घटना में उनकी पत्नी जख्मी हो गई थी जिसे पटना के पीएमसीएच में इलाज हेतु भर्ती कराया गया था, इलाज से मरीज का सुधार ना देखते हुए उन्होंने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां 4 लाख 18 हजार 34 रुपये अस्पताल में जमा कराया, जहां ₹34 छोड़ना भी अस्पताल कर्मी जरूरी नहीं समझा. 25 अगस्त की सुबह पटना के राजेंद्र नगर पीसी कॉलोनी के निजी अस्पताल में जख्मी सरिता देवी को भर्ती कराया गया है, जहां अब तक ₹3 लाख खर्च हो गया, अब तक कुल सात लाख से अधिक रुपये खर्च होने के बावजूद जख्मी महिला की जिंदगी हेतु उमाशंकर पांडे ने गुरुवार को गांव के ही एक व्यक्ति को पांच कट्ठा खेत छह लाख में बेच दिया. उमाशंकर पांडे ने बताया कि उनकी पत्नी का बांया पैर टूटा हुआ है, छाती की छह पसलियां टूटी हुई है, बायां हाथ की कलाइ टूट पड़ा है. शरीर के जगह-जगह पर चोट के निशान हैं. जख्मी मैरिज आईसीयू में भर्ती है, वह कुछ बोल भी नहीं पा रही है, हालत चिंताजनक बनी हुई है,जख्मी के दो बेटा एवं दो बेटी है दोनों की शादी हो चुकी है. जख्मी नीलम देवी का मसौढ़ी में एवं जख्मी पूनम देवी का पभेडी मोड पर चल रहा है इलाज रिश्ते में दोनों गोतनी है . मलावां गांव के राजू राम के पत्नी नीलम देवी एवं मुकेश राम के 30 वर्षीय पत्नी पूनम देवी ऑटो दुर्घटना में जख्मी होने के बाद पटना के पीएमसीएच में इलाज चल रहा था उसके बाद नीलम देवी को पटना जिला के मसौढ़ी के निजी अस्पताल एवं पूनम देवी के पभेडी मोड़ के पास निजी अस्पताल में इलाज जारी है. नीलम देवी का दाया पैर टूटा हुआ जबकि पूनम का बाया कंधा का हड्डी टूटा हुआ, दाया साइड पर से मुंह तक जख्म के निशान है. रिश्ते में दोनों गौतनी, ऑटो पर सवार होकर चार गोतनी एक साथ गंगा स्नान करने जा रहे थे जिसमें दो की मौत हो चुकी है. नीलम देवी के दो बेटा दो बेटी है जबकि पूनम देवी के दो बेटी एक बेटा है.

पैसे के अभाव में जख्मी काजल का इलाज पीएमसीएच में हो रहा

ऑटो दुर्घटना के बाद मलावां गांव निवासी अजय कुमार की पत्नी काजल कुमारी का इलाज पटना के पीएमसीएच के आर एस वार्ड मे पैसे के अभाव में चल रहा है. विजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि जख्मी काजल कुमारी का ऑटो दुर्घटना में नाक कटा हुआ है, दाहिना पैर का कुल्हा टूटा हुआ है, कमर में चोट है, काजल की एक दिव्यांग बेटी एवं दो बेटा है.

पैसे के अभाव में इलाज में हो रही है परेशानी

मलामा गांव के आक्रोशित लोग एक तरफ नौ मृतक के मुआवजा जल्द से जल्द मिले इसकी मांग कर रहे हैं वही जख्मी चार महिला का इलाज चल रहा है पैसे के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जख्मी महिला के परिजनों ने बताया कि पैसे के अभाव में समस्या हो रहा है किसी तरह खेत एवं अन्य सामग्री बेचकर इलाज कर रहा है.घटना के बाद गांव में जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दलों का लगा है जमावड़ा, कोई मुआवजा की बात कर रहा तो कोई सरकारी लाभ दिलाने की बात कर रहा है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है