बिना हेलमेट वालों को पुलिसकर्मियों ने पहनाया नया हेलमेट

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को स्थानीय नगर थाना पुलिस द्वारा शहर के आरडी कॉलेज मोड़ पर टीओपी के निकट सघन वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 26, 2025 9:08 PM

शेखपुरा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को स्थानीय नगर थाना पुलिस द्वारा शहर के आरडी कॉलेज मोड़ पर टीओपी के निकट सघन वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान का नेतृत्व पुलिस सब इंस्पेक्टर कुमारी शुभम सिंहा और एएसआई महेश कुमार ने संयुक्त रूप में की. चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के सफर करने वाले 16 लोगो को स्थानीय मार्केट से नया हेलमेट खरीदवाकर पुलिस कर्मियों ने पहनाया. साथ ही बिना हेलमेट के सफर करने से होने वाले हादसे से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान बिना कागजात के सफर करने वालों से वाहन चेकिंग क्रम में 14 बाइक चालकों से कुल 14000 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस सब इंस्पेक्टर कुमारी शुभम सिन्हा ने बताया कि जिले के शेखपुरा-लखीसराय और शेखपुरा-जमुई सड़क मार्ग पर बिना हेलमेट और कागजात के दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों से यह जुर्माने की राशि ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है