भूमि विवाद में भतीजे ने की चाचा की गोली मार कर हत्या

हरनौत थाना क्षेत्र के फलहनवा गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 10, 2025 9:35 PM

बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के फलहनवा गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान स्वर्गीय धुरी सिंह के 48 वर्षीया पुत्र चंद्रदीप प्रसाद के रूप में की गयी है. परिवार वालों ने बताया कि गोतिया घटना उस वक्त हुई जब चंद्रदीप प्रसाद धान की फसल काटकर खलिहान में पुंज लगा रहे थे. इसी दौरान भूमि विवाद को लेकर उनके गोतिया पक्ष के लोगों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोषित भतीजे ने गोली चला दी, जिससे एक गोली चाचा चंद्रदीप प्रसाद के चेहरे पर लग गयी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी सुलेखा देवी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व तीन बीघा जमीन का आपसी बंटवारा हो चुका था. इसके बावजूद आरोपित पक्ष ने करीब तीन बीघा जमीन अपनी बहू के नाम करा ली थी. अब एक कट्ठा जमीन पर भी जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी. सोमवार को जब उनका पति उसी जमीन के धान की फसल को खलिहान में सहेज रहे थे, तभी गोतिया पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया और गोली मार दी. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर हरनौत थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. प्रारंभिक जांच में मामला भूमि विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है. घटना के बाद आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. वही घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैली हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है