टीएलएम 3.0 मेला में नेहुसा बिगहा प्रथम
हरनौत प्रखंड के सीआरसी सीआरसी उमावि नेहुसा में टीएलएम 3.0 मेला आयोजन शनिवार को किया गया.
बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड के सीआरसी सीआरसी उमावि नेहुसा में टीएलएम 3.0 मेला आयोजन शनिवार को किया गया. जिसमें सीआरसी अंतर्गत कुल 11 स्कुलों ने प्रर्दशनी लगाईं. जिसमें बीआरसी से आईसीटी ब्लॉक कौडिनेटर ऋषि कुमार, व्यस्थापक उमेश गुप्ता व समन्वयक शशि कांत पासवान के नेतृत्व में बीआरसी के लिए चयनित किया गया. जिसमें पीएस नेहुसा बिगहा प्रथम , पीएस उखाड़ा द्वितीय जबकि मवि नेहुसा को तृतीय स्थान मिला. जिन्हें मेंडल देकर सम्मानित किया गया. इसमें कक्षा एक से पांच के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. मेले में कक्षा एक से पांच के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए बने टीएलएम का प्रदर्शन किया. यह जानकारी प्राथमिक विद्यालय महेशपुर बेलदरिया के शिक्षक अखिलेश कुमार ने दी. प्रदर्शनी में मवि तीरा, पीएस शेरपुर यूएमएस शेरपुर डीह, यूएमएस दैली, पीएस महेशपुर बेलदारी, पीएस वीरमपुर व पीएस महेशपुर के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. शिक्षकों ने बताया कि टीएलएम के माध्यम से बच्चे बहुत ही आसानी से समझकर सीखते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
