नेहा रानी संभालेंगी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा की जिम्मेदारी

शिक्षा विभाग के प्रशासनिक निदेशक के द्वारा डीपीओ अनिल कुमार को 23 जून 2025 के प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया था.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 9, 2025 10:03 PM

बिहारशरीफ. शिक्षा विभाग के प्रशासनिक निदेशक के द्वारा डीपीओ अनिल कुमार को 23 जून 2025 के प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया था. इससे डीपीओ का पद रिक्त हो गया था तथा काम काज भी प्रभावित हो रहा था. इसे ध्यान में रखते हुए जिले में नव पदस्थापित कार्यक्रम पदाधिकारी नेहा रानी को डीपीओ अनिल कुमार की जगह पर जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब से नेहा रानी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अस्थावां की भी जिम्मेदारी संभालेंगी. कार्यालय के कार्यों की महत्ता एवं कार्यालय के सुचारू संचालन के दृष्टिगत उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उल्लेखनीय है कि लगभग एक सप्ताह पूर्व डीपीओ अनिल कुमार को एक विद्यालय प्रधान से किसी कार्य को संपन्न करने के एवज में नाजायज राशि लेते हुए निगरानी विभाग के अधिकारियों के द्वारा पकड़ा गया था. इस मामले में उन्हें जेल भेज दिए जाने से उनका पद रिक्त हो गया था. इससे कार्यालय के कामकाज में बाधा आ रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है