स्वास्थ्य सेवा में कोताही बर्दास्त नहीं : सीएम

सिविल सर्जन डॉ़ जय प्रकाश सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ एक आवश्यक बैठक की़

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 10, 2026 9:08 PM

बिहारशरीफ. सिविल सर्जन डॉ़ जय प्रकाश सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ एक आवश्यक बैठक की़ इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्वास्थ्य सेवा को पहले से भी बेहतर बनाने के लिए मिलजुलकर काम करने की अपील की़ साथ ही कहा कि सभी अपने अपने दायित्वों एवं डयूटी को ससमय पूरा करें. मरीजों से आ रही समस्या का समाधान करें. अगर किसी आवश्यक संसाधन की कमी है तो उसे बताने का कष्ट करें ताकि इस कमी को पूरा किया जा सके़ सिविल सर्जन डॉ़ जय प्रकाश सिंह ने कहा कि जिलेभर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा सुधार के लिये पहल की जा रही है़ इसके अलावे विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कार्य भी शुरू कर दिया गया है़ इसी कड़ी में शुक्रवार को सिविल सर्जन ने राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल सहित चार स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान डयूटी से गायब 18 डॉक्टर एवं कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनके वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है़ इसके पूर्व रहुई एवं बिंद पीएचसी का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है