चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जिले में ईवीएम मशीनों की तैयारी और सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं.
बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जिले में ईवीएम मशीनों की तैयारी और सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं. जिला दंडाधिकारी व जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने गुरुवार को देर शाम तक सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम कमिश्निंग कार्य का सीधा निरीक्षण किया. डीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी कि पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हर प्रक्रिया पूरी की जाए. उन्होंने कहा कि ईवीएम की तकनीकी जांच से लेकर स्ट्रॉन्ग रूम तक सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए. कोई लापरवाही नहीं चलेगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं.सभी ईवीएम को कमिश्निंग के बाद वज्रगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) में रखा जाएगा और मतगणना के दिन सुरक्षित ढंग से नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ ले जाया जाएगा. डीएम के विशेष निर्देश दिये हैं कि सभी ईवीएम तकनीकी रूप से शुद्ध हों. डिस्पैच और परिवहन में सुरक्षा पक्की हो. मतगणना केंद्र पर पेयजल, बिजली और बैठने की उचित व्यवस्था हो. पार्टी प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए रखा जाए. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यहां बने हैं डिस्पैच सेंटर: अस्थावां – पैरु महतो सोमरी कॉलेज, पहाड़पुरा बिहारशरीफ – सोगरा उच्च विद्यालय राजगीर – आरडीएच उच्च विद्यालय इस्लामपुर – राम बाबू उच्च विद्यालय, हिलसा हिलसा – राम बाबू उच्च विद्यालय नालंदा – रास बिहारी हाई स्कूल हरनौत – सोगरा कॉलेज, बिहारशरीफ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
