इस्लामिया हाइस्कूल में एनडीए का सम्मेलन आज

स्टेशन रोड स्थित इस्लामिया उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन आज होगी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 15, 2025 9:24 PM

शेखपुरा. स्टेशन रोड स्थित इस्लामिया उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन आज होगी. यह महासम्मेलन एनडीए कार्यकर्ताओं के लिए शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है. इस महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाए जाने को लेकर एनडीए के सभी घटक दल के नेता व कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से पूरा जोरशोर लगाए हुए हैं. जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी की अगुवाई में जहां बड़ी तादाद में जदयू कार्यकर्ता महासम्मेलन को लेकर पूरी तरह तैयारी में जुटे हैं ,वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल, प्रवक्ता राहुल कुमार, जिला अध्यक्ष पप्पू राज मंडल एवं अन्य कार्यकर्ता भी कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर इस महा सम्मेलन में शरीक होने का आहवान कर रहे हैं. इसी प्रकार भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती, हम जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, लोजपा रामविलास पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम गजाली समेत कई नेता भी पिछले कई दिनों से लगातार तैयारी में जुटे हैं.एनडीए के इस महासम्मलेन में समर्थकों की बड़ी तायदाद जुटाने की होड़ है. इस्लामिया हाई स्कूल परिसर में बड़े मंच का निर्माण किया गया है, ताकि भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी सुनिश्चित हो सके. जदयू जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया गया. बताया जा रहा है कि प्रत्येक घटक दल अपनी-अपनी ओर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी दिखाएंगे.ऐसे में आगामी चुनाव से पहले एनडीए का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. इस सम्मेलन में एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होंगे इनमें जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ,पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,मंत्री लेशी सिंह,जनक राम , रालोमा नेता अनन्त कुमार गुप्ता,लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत अन्य दिग्गज नेताओं का आगमन होगा. बरबीघा में हाल ही में आयोजित एनडीए गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के बाद एनडीए भी इस आयोजन को लेकर उत्साहित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है