एनसीसी का मनाया स्थापना दिवस

नगर पंचायत शेखोपुरसराय के महेशस्थान चौक स्थित नीमी महाविद्यालय नीमी में बुधवार को एनसीसी का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 26, 2025 9:05 PM

शेखोपुरसराय. नगर पंचायत शेखोपुरसराय के महेशस्थान चौक स्थित नीमी महाविद्यालय नीमी में बुधवार को एनसीसी का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अगुवाई एनसीसी प्रोफेसर जालंधर प्रसाद सिंह ने की. कॉलेज के प्रिंसिपल वज्जी इमाम सहित सभी विभागों के प्रोफेसर और छात्र बड़ी संख्या में मौजूद रहे. स्थापना दिवस समारोह के उपरांत आयोजित विशेष परिचर्चा में छात्रों को भारतीय संविधान के इतिहास, उसकी मूल आत्मा, तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में उसकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्र-निर्माण के लिए अनुशासन, सेवा और संवैधानिक मूल्यों पर चलते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है