एनसीसी कैडेटो ने देखा नालंदा विश्वविद्यालय
ऑल इंडिया राजगीर ट्रैक के अंतर्गत विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी के कैडेटों ने नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी व गिरियक डैम की यात्रा शनिवार को की.
राजगीर. ऑल इंडिया राजगीर ट्रैक के अंतर्गत विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी के कैडेटों ने नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी व गिरियक डैम की यात्रा शनिवार को की. यात्रा के दौरान कैडेट्स ने नालंदा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय के खूबसूरत दृश्य का अवलोकन किया. बहुत सारे ज्ञान की प्राप्ति की. गिरियक डैम की प्राकृतिक चट्टान ने सभी कैडेटों का मनमोह लिया कैडेट बहुत ही उत्साहित और जोश से भरे दिख रहे थे. कैंप के दौरान रस्साकसी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश निदेशालय के कैडेटों ने जीत हासिल किया. प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश और द्वितीय स्थान पर उत्तर पूर्वी राज्य ने कब्जा जमाया. इसके अतिरिक्त कैंप के सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रतियोगिता भी संपन्न होनी है जिसमें सभी कैडेट अपने-अपने राज्यों के सभ्यता संस्कृति को गीत संगीत नृत्यों के द्वारा प्रस्तुत करेंगे इस कैंप में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार एवं झारखंड उड़ीसा और उत्तर पूर्वी राज्य के कैडेट भाग ले रहे हैं. यह कैंप कैडेटों में मनोरंजन के अलावे ज्ञानवर्धन और ट्रेकिंग के प्रति बच्चों का रुझान भी बड़ा है. कैंप कमांडेंट कर्नल राजेश बाहरी ने बताया कि पिछले छह दिनों से कैंप बहुत ही सफलतापूर्वक चल रहा है और उन्होंने अपने अधीनस्थ एनसीसी पदाधिकारी एनसीओ जेसीओ इत्यादि सभी को शुभकामनाएं दी कि अगले दो दिन भी कैंप और बेहतर तरीके से संचालित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
