प्रकृति और मातृत्व दोनों जीवन की आधारशिला : एसीएफ

शहर के ऐतिहासिक वेणुवन में सोमवार को सेवा पर्व के तहत “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 22, 2025 9:10 PM

राजगीर. शहर के ऐतिहासिक वेणुवन में सोमवार को सेवा पर्व के तहत “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक सिम्मी प्रियदर्शी, रेंजर श्याम कुमार पाण्डेय, वनरक्षी नन्दकिशोर पंडित, विवेक कुमार, नरेश कुमार यादव, मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और ग्रामीण महिलाएँ शामिल हुईं. प्रतिभागियों ने माँ के सम्मान और कृतज्ञता स्वरूप पौधे लगाए और संकल्प लिया कि इन पौधों को वृक्ष के रूप में विकसित करेंगे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को समझाना और नई पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ना भी था. सिम्मी प्रियदर्शी ने कहा कि पेड़ हमारी धरोहर हैं. जैसे माँ जीवन देती हैं, वैसे ही पेड़ भी जीवनदायी है. मां के नाम पर लगाए गए पौधे समाज में यह संदेश देंगे कि प्रकृति और मातृत्व दोनों ही जीवन की आधारशिला हैं. रेंजर श्याम कुमार पाण्डेय ने बच्चों और ग्रामीणों को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण महिलाओं ने भी प्रकृति संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया. पूरे आयोजन ने पर्यावरणीय जागरूकता और भावनात्मक जुड़ाव का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है