हिलसा में आज राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारियां पूरी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय हिलसा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 12, 2025 9:34 PM

हिलसा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय हिलसा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस लोक अदालत के सफल संचालन के लिए नौ न्याय पीठों का गठन किया गया है. जिनमें प्रत्येक में एक न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, सहायक और अनुदेशक की प्रतिनियुक्ति की गई है. लोक अदालत की कार्यवाही सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर शाम पाँच बजे तक चलेगी. जिसमें आपसी सुलह के आधार पर मामलों का त्वरित निपटारा किया जाएगा. विधिक सेवा प्राधिकार हिलसा की सचिव सह अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी शोभना स्वेतांकी ने बतायी कि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है. फरियादियों को लोक अदालत में समय पर पहुंचकर बिना किसी शुल्क के अपने मामलों का समाधान कराने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि बैंक, कोर्ट और अन्य कानूनी मामलों में महीनों से फंसे लोग लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है