राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को, तैयारी पूरी

जिले में आगामी 13 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं।

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 11, 2025 8:53 PM

बिहारशरीफ. जिले में आगामी 13 सितंबर, 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। लोगों तक पहुँच बनाने के लिए एक विशेष जागरूकता रथ निकाला गया है. इस रथ को शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ जिले के गाँव-शहरों में घूमकर लोगों को लोक अदालत के बारे में जानकारी देगा और उन्हें इसका फायदा उठाने के लिए प्रेरित करेगा. इस मौके पर नालंदा के प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार सिंह और परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री रवीन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राजेश कुमार गौरव ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अभियान में कई बैंक और वित्तीय संस्थानों ने भी अपने वाहनों के जरिए सहयोग दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके. इस लोक अदालत में कुल 10 पीठें (बैंच) बनाई गई हैं. जिसमें बैंक और बीमा कंपनियों से जुड़े विवाद, पारिवारिक झगड़े, ग्राम कचहरी के छोटे मामले, आपसी सुलह से सुलझाए जा सकने वाले मामले, कोर्ट में लंबित चल रहे कई मामले आदि लोक अदालत का मकसद है. लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को तेज़, सस्ता और आसान न्याय मुहैया कराना है, ताकि वे बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के अपने झगड़ों का निपटारा कर सकें. प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे 13 सितंबर को निर्धारित स्थान पर पहुंचकर इसका लाभ उठाएं. यह पहल न्याय प्रणाली को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है