नालंदा विवि के वीसी ने वित्त मंत्री से की शिष्टाचार भेंट

नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सचिन चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट बुधवार को की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 9, 2025 10:06 PM

ज्ञान कूटनीति और बहु-विषयक अनुसंधान को लेकर केन्द्रीय वित्त मंत्री से मिले कुलपति राजगीर. नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) सचिन चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट बुधवार को की. यह मुलाकात भारत के उच्च शिक्षा परिदृश्य में नालंदा विश्वविद्यालय की उभरती भूमिका और संभावनाओं पर केंद्रित रही। बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री और कुलपति के बीच वैश्विक शिक्षा जगत में नालंदा विश्वविद्यालय की भूमिका, बहु-विषयक अनुसंधान की दिशा, अंतरराष्ट्रीय शिक्षण-सहयोग तथा ज्ञान कूटनीति जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. प्रो. चतुर्वेदी द्वारा केन्द्रीय मंत्री को विश्वविद्यालय की वर्तमान उपलब्धियों तथा भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया गया. इसमें जलवायु परिवर्तन, शांति अध्ययन, बौद्ध दर्शन और सतत विकास पर केंद्रित वैश्विक स्तर की पहलें शामिल हैं. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के भौतिक, शैक्षणिक और संस्थागत विस्तार की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया. चर्चा में इस बात पर बल दिया गया कि नालंदा विश्वविद्यालय केवल एक शैक्षणिक संस्थान न होकर भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ और ज्ञान कूटनीति का भी सशक्त प्रतीक है. कुलपति ने यह विश्वास व्यक्त किया कि वित्त मंत्रालय के सहयोग से विश्वविद्यालय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उच्च शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाने में सक्षम सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है