नालंदा विस: श्रवण कुमार के समर्थन में जुटा समाज
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. नालंदा जिले में 6 नवंबर को मतदान होना है.
बिहारशरीफ. बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. नालंदा जिले में 6 नवंबर को मतदान होना है. चुनावी माहौल के बीच सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी ताकत से प्रचार में जुट गए हैं. नालंदा जिले के नालंदा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर श्रवण कुमार पर भरोसा जताते हुए उन्हें जेडीयू प्रत्याशी बनाया है. उनके समर्थन में आज राजपूत समाज के नेता रजनीश कुमार सिंह तनु सिंह ने अलग-अलग राजपूत समाज के गांव में जाकर जनसंपर्क किया और श्रवण कुमार के पक्ष में वोट की अपील की. इस मौके पर समाजसेवी अरविन्द कुमार सिन्हा ने नीतीश सरकार के विकास कार्यों को जनता के बीच रखते हुए कहा कि बिहार के विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार और नालंदा विधानसभा में विकास के लिए श्रवण कुमार को जीताना जरूरी है.राजपूत समाज के नेता रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि हमारी चट्टानी एकता को देखकर विरोधी क्षमता पूरी तरह से घबरा चुका है तभी तो लगातार उनके द्वारा अब भ्रांतियां भी फैलाई जा रही है लेकिन जनता आप पूरी तरह से जागरूक हो चुकी है और जनता एक रिपोर्ट विकास और सिर्फ विकास के नाम पर ही देगी उन्होंने कहा कि आगामी 14 तारीख को पूरे बिहार में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. नालंदा विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज का लगभग 90% वोट मंत्री श्रवण कुमार के तरफ है वहीं कुछ लोग समाज को बरगलाकर अलग दिशा में मोड़ना चाह रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ होने जा नहीं रहा है उन्होंने कहा कि इस बार मंत्री सरवन कुमार लगभग 40000 वोटो से जीतकर एक बार फिर से बिहार में मंत्रिमंडल मैं जगह बनाएंगे और पूरे बिहार में विकास कार्य और तेजी से बढ़ेगा.इस मौके पर सैकड़ो राजपूत समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
