शराब के लिए रुपये नहीं देने पर पत्नी की हत्या

चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरूत गांव में एक पति द्वारा पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 26, 2025 10:45 PM

बिहारशरीफ. चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरूत गांव में एक पति द्वारा पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान 30 वर्षीय शोभा देवी, पति साहेब मांझी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, साहेब मांझी शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी से मायके से पैसे लाने का दबाव डालता था. शोभा देवी ने कई बार अपने मायके से रुपये मंगाकर पति को दिए भी थे, लेकिन 23 जून को जब उसने और पैसे देने से इनकार किया, तो पति ने लाठी-डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल शोभा देवी को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहाँ बुधवार देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. मामले में मृतका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मृतका की सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि आरोपी पति की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है