एमपी पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग को किया गिरफ्तार
जिले के शेखोपुरसराय थाना पुलिस के सहयोग से मध्य प्रदेश पुलिस ने महानंदपुर गांव में छापामारी कर अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के एक ठग को धर दबोचने में सफलता पाई.
शेखपुरा. जिले के शेखोपुरसराय थाना पुलिस के सहयोग से मध्य प्रदेश पुलिस ने महानंदपुर गांव में छापामारी कर अंतर्राज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह के एक ठग को धर दबोचने में सफलता पाई. गिरफ्तार साइबर फ्रॉड की पहचान महानंदपुर गांव निवासी जगदीश प्रसाद यादव के पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है. छापामारी का नेतृत्व शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी तथा एमपी से पहुंची देवास जिले के काटाफोड़ थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर अजय डोड ने संयुक्त रूप में किया. छापामार दल में स्थानीय थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार सुमन तथा एएसआई नागेंद्र कुमार भी शामिल थे. गिरफ्तार फ्रॉड के पास से 6 मोबाइल फोन सेट तथा 7 सीम बरामद किया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ माह पूर्व एमपी के एक किसान शैलेन्द्र सिंह राठौर से गिरफ्तार बदमाश ने मोबाइल के सहारे सस्ते दरों पर ऋण दिलाने के नाम पर ऑनलाइन 4 लाख रुपए की ठगी की थी. घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा एमपी के काटाफोड थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले की जांच आधुनिक तकनीक की सहायता से गिरफ्तार युवक के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर यहां पहुंची. यहां पहुंचने के बाद दोनो थाना की पुलिस युवक के गांव में छापामारी कर उसे घर से ही पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार युवक के पास से ठगी करने का कई साक्ष्य मिला है. बाद में गिरफ्तार साइबर फ्रॉड को एमपी पुलिस के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
