मलावां गांव में नौ की मौत के बाद पसरा मातम
शनिवार की सुबह हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग के पटना एवं नालंदा जिला के सीमावर्ती इलाका पटना जिला के शाहजाहांपुर थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास हाईवे ट्रक एवं टेंपो के बीच में टक्कर हो गया भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
हिलसा (नालंदा) शनिवार की सुबह हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग के पटना एवं नालंदा जिला के सीमावर्ती इलाका पटना जिला के शाहजाहांपुर थाना क्षेत्र के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास हाईवे ट्रक एवं टेंपो के बीच में टक्कर हो गया भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि चार लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए है उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. हादसा तब हुआ जब एक हाइवा ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो को सीधी टक्कर मार दी. मरने वालों में आठ महिलाएं एवं एक पुरुष शामिल हैं सभी मृतक नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलावां गांव के रहने बाले थे. ये सभी गंगा स्नान के लिए फतुहा के त्रिवेणी घाट पर स्नान करने के लिए ऑटो रिजर्व कर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.हादसे की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग घायलों को बचाने दौड़े तब तक टक्कर मार कर हाइवा सुबह सन्नाटा के साथ झमाझम हो रही बारिश का फ़ायदा उठाकर भाग निकले. घायलों को किसी तरह अस्पताल स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया. और घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुंची मानों सड़क के चारो ओर लाश और उसके चप्पलें व समान बिखरी पड़ी है. सड़कों पर ख़ून के छीटे पड़े हैं.ऑटो पर सवार सात लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में एक तो एक इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इस भीषण हादसे की पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया फिर वहां से घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. हादसे की खबर फैलते ही काफी संख्या में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई।हादसे के बाद मंजर को देख सब के सब सन्न रह गए. मृतक के स्वजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाद, दनियामा सिटी एसडीओ सत्यम सहाय, हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल, हिलसा डीएसपी शौलजा, दनियामा डीएसपी संजीव कुमार, दनियामा बीडीओ प्राकृतिक नयनम, दनियामा सीओ गीता देवी,करायपरसुराय सीओ मणिकांत कुमार, हिलसा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार, करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,शाहजहांपुर थाना अध्यक्ष, दनियामा सर्किल इंस्पेक्टर भाया यादव समेत विभिन्न थाना के पुलिस पहुचकर लोगो को समझाने का प्रयास करने लगे. जनप्रतिनिधि में हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार,युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार,करायपरसुराय जिला परिषद सदस्य अजय कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि संजय कुमार,जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह,अभय प्रताप व अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. मृतक के आश्रितों को तत्काल मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ का 20 -20 हजार रुपए का चेक देने के साथ सरकार के तरफ से मिलने बाले मुआवजा देने के आश्वासन अधिकारियों के द्वारा दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पटना पीएमसीएच भेज दिया. हादसे के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से हाइवा को जब्त किया है जो ऑटो में टक्कर मारा था हालांकि चालक पुलिस को हाथ नही लगी. मृतकों की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव के रहने वाले मृतक में टेंपो चालक शंकर चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, धनंजय पासवान के 26 बर्षीय पत्नी दीपिका पासवान, वीरेंद्र प्रसाद के 50 बर्षीय पत्नी गंगा देवी, रविंद्र प्रसाद के 65 वर्षीय पत्नी संजू देवी, शंभू राम के 37 वर्ष से पत्नी बबीता देवी, विकास राम के 32 वर्षीय पत्नी रेणु देवी, परशुराम पंडित के 55 वर्षीय पत्नी उदेशा देवी, त्रिपुरारी शरण के 35 वर्षीय पत्नी कंचन कुमारी, चंद्र मौली पांडे के 50 बर्षीय पत्नी कुसुम देवी है, मृतिका महिला में उदेशा देवी एवं कंचन कुमारी मां बेटी है. जख्मी में नीलम देवी कुमारी, पूनम कुमारी एवं सविता कुमारी है. घायलों में शामिल इस हादसे में मलावां गांव के ही अजय कुमार के पत्नी काजल कुमारी, मुकेश राम के पत्नी पूनम देवी, सविता देवी एव नीलम देवी गम्भीर रूप से जख्मी है जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।हालत नाजुक बताई जा रही है। पदाधिकारियों ने किया कैंप, छह घंटे तक रहा सड़क जाम शनिवार की अहले सुवह लगभग 6:15 बजे हिलसा -फतुहा स्टेट हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे की जानकारी पर पटना जिला के अलावे नालन्दा के अधिकारी व पुलिस प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुचकर कैम्प करती है. घटना की जानकारी होते ही पटना जिला के ग्रामीण डीएसपी विक्रम सिहाग , शाहजहांपुर थानाध्यक्ष के अलावे हिलसा एसडीओ अमित कुमार पटेल, हिलसा डीएसपी शैलजा, हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह आदि ने करीब छह घण्टे तक कैम्प करते रहे लोगो के आक्रोश का सामना करते हुए अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ से मामला को शांत कराया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।इस हादसे के बाद लगभग छह घण्टे तक सड़क को जाम रखा गया जिससे दोनो तरफ बाहनो की लंबी कतार लग गई। यहाँ तक कि जाम में कई एमवुलेस एव शव बाहन भी फंसा रहा। जाम हटाए जाने के बाद बाहनो का परिचालन शुरू कराया गया। 6 घंटे तक जाम के कारण आवागमन काफी प्रभावित रहा, स्कूल कॉलेज कोचिंग विभिन्न कार्यालय एवं यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मुख्य सड़क होने के कारण विधि व्यवस्था चरमरा गई. अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास अवैध रूप दोनों ओर लगा रहता है ट्रक हिलसा फतुहा मुख्य मार्ग स्टेट हाईवे पर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास अवैध रूप दोनों ओर लगा ट्रक लगा होता है,और फैक्ट्री के पास तीखा रास्ता है विपरीत दिशा से आने वाली कोई वाहन गाड़ी आने पर नहीं दिखाई देता है, यात्री को कहना है सुबह और शाम मुख्य पथ पर लम्बा जाम लगा लगाता है,ट्रक से ,नालंदा और पटना का सीमा होने के कारण दोनों सीमा की पुलिस करती है वसूली ।आए दिन कुछ न कुछ सड़क हादसे होती रहती,समय रहते इसका निदान नहीं किया गया तो कभी भी अन्य समय अनहोनी रोक सकती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के ट्रक लगाने के लिए अलग पार्किंग होना चाहिए. सड़क पर ट्रक लगा रहता है जिसके कारण आए दिन घटनाएं होते रहता है. मलावां गांव में पीड़ित परिवार के साथ गांव समाज में कोहराम मचा इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम पसरा है. परिवार वालों का रो-रो कर हाल बुरा है. साथ ही गांव वालों ने प्रशासन से अपील की है कि घटना में मृतक के परिजन को सरकार के द्वारा मुआवजा मिलना चाहिए. एक साथ गांव के लोग लोगों की अर्थी गांव से उठेगी. पलित परिवार के साथ गांव समाज में कोहराम मचा हुआ है, गांव में सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक चंदन कुमार मलावां गांव निवासी शंकर चौधरी के पुत्र चंदन पर चंदन कुमार गांव के ही एक व्यक्ति का टेंपो भाड़े पर चलने का काम करता है, महीने के 5 से ₹6000 कमाता था, बड़े भाई उपेंद्र चौधरी का 1 साल पहले बीमारी से मौत हो गया था जबकि मछले भाई इंदल चौधरी के पत्नी का 1 साल पहले बीमारी से मौत हुआ है मृतिका दीपिका पासवान मलावां गांव निवासी धनंजय पासवान के पत्नी दीपिका पासवान है, धनंजय पासवान दुबई में रहते हैं, इनके एक 11 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी एवं 8 वर्षीय पुत्र यश राज है मृतका गंगा देवी मलावां गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद की पत्नी गंगा देवी है, इन्हें तीन पुत्र एवं तीन पुत्री है, गंगा देवी अपने पति के भाई अजय कुमार की पत्नी काजल देवी के साथ गंगा स्नान करने जा रही थी वर्तमान में काजल कुमारी जख्मी है जिसका इलाज जारी है़ मृतका संजू देवी मलावां गांव निवासी रविंद्र प्रसाद के 65 वर्ष से पत्नी संजू देवी है, रविंद्र प्रसाद सरदार पटेल कॉलेज हिलसा में चपरासी के पद पर कार्यरत थे जो की 1 जनवरी 2025 को सेवानिवृत हो गये, इनके तीन पुत्र एवं तीन पुत्री है दो पुत्र व दो पुत्री की शादी हो चुकी है. मृतका बबीता देवी,मृतका रेणु देवी, जख्मी पूनम देवी, दो भाई की पत्नी की मौत एक भाई की पत्नी जख्मी मलावां गांव के श्रवण राम के चार पुत्र हैं शंभू राम, मुकेश राम, विकास राम एवं राकेश राम. चारों पुत्र मद्रास में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, शंभू राम,मुकेश राम एवं विकास राम तीनों भाई की पत्नी गंगा स्नान करने के लिए गई थी. शंभू राम के पत्नी मृतका बबीता देवी है, इन्हें तीन पुत्री एवं एक पुत्र है, विकास राम की पत्नी मृतका रेणु देवी है,इन्हें एक पुत्र एवं दो पुत्री है. जबकि, शंकर राम के जख्मी 32 वर्षीय पत्नी पूनम देवी है जिसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. हादसे में मां-बेटी ने भी गंवायी जान मां मृतका उदेशा देवी, मृतका बेटी कंचन कुमारी, मलावां गांव के परशुराम पांडेय के 55 वर्षीय पत्नी उदेशा देवी एवं उदेशा की बेटी कंचन कुमारी (35 बर्ष) पति त्रिपुरारी घर तुलसीगढ़ थाना चंडी शनिवार को मां बेटी गंगा स्नान करने जा रही थी, मृतका उदेशा देवी के एक पुत्र एवं चार पुत्री है सभी की शादी हो चुकी है पति त्रिरपुरारी पांडेय, दिल्ली में बिजली का काम करते हैं एवं मृतका कंचन कुमारी दो पुत्री एवं एक पुत्र है, बड़ी पुत्री वेदवंती कुमारी ने बताई की उसकी मां कंचन कुमारी माथे में घाव हो गया था जिसे इलाज कराने हेतु गुरुवार को मलावां गांव में आई हुई थी. मृतका कुसुम देवी मलावां गांव निवासी चंद्रमौली पांडे के पत्नी कुसुम देवी के तीन पुत्र है जिसमें दो की शादी हो गया है पति खेती-बाड़ी का काम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
