सरमेरा में खुला मां का पट
रविवार की संध्या नगर पंचायत सरमेरा सह प्रखंड मुख्यालय स्थित मंदिर का पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
सरमेरा. रविवार की संध्या नगर पंचायत सरमेरा सह प्रखंड मुख्यालय स्थित मंदिर का पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दुर्गा पूजा समिति के सचिव सरत कुमार गौतम तथा अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद विद्यार्थी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रिमोट के सहारे मंदिर का पट खोला गया है. संध्या की पूजा- अर्चना व आरती का समापन होने के बाद श्रद्धालुओं को मां का दर्शन करने के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. हालांकि मंदिर का पट खोले जाने की घोषणा के बाद से ही मंदिर परिसर में बच्चे, बूढ़े एवं अधेड़ सहित हर उम्र के पुरुष व महिला श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होना शुरू हो गया था. अपने मन में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. इस बीच मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजायमान हो गया. जयकारों की गूंज से सरमेरा गांव का वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिमय हो गया. मंदिर परिसर व वहां तक आने जाने वाले रास्तों पर दूधिया तथा रंग बिरंगी रोशनी की छटा बिखरने लगी. पूजा समिति के वरिष्ठ सदस्य रंजीत कुमार उर्फ बबलू, निर्भय सिंह, विकास कुमार चंदन एवं मनीष कुमार चंदन सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि यहां आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए समिति के सदस्य तत्पर रहकर सहयोग करेंगे. मौके पर नगर पंचायत सरमेरा के मुख्य पार्षद सनी कुमार एवं उपमुख्य पार्षद कांति देवी ने बताया कि दशहरा के मौके पर मेला में आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं के साथ गलत हरकत करने वाले अथवा इधर-उधर करने वाले गुंडे मावलियों पर नगर पंचायत द्वारा तमाम रास्तों पर लगाये गये (तीसरी आंख) सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. इधर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि किसी भी समारोह स्थल पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसके लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जगह-जगह मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ-साथ सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जो वहां से गुजरने वाले तमाम लोगों पर पैनी नजर रखेंगे. जो मेला में अथवा मेला तक जाने वाले तमाम रास्तों पर किसी भी प्रकार से शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, शराब कारोबारीयों, शराब पीकर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों एवं मनचले मजनुओं पर भी कड़ी निगाह रखेंगे. किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग करने वाले बदमाशों पर सख्ती के साथ कानून का डंडा चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
