दहेज उत्पीड़न में फरार मां-पुत्र गिरफ्तार

दहेज उत्पीड़न के एक मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे मां और पुत्र को नगर थाना पुलिस शेखपुरा शहर के महादेव नगर मुहल्ले से गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 11, 2025 9:30 PM

शेखपुरा. दहेज उत्पीड़न के एक मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे मां और पुत्र को नगर थाना पुलिस शेखपुरा शहर के महादेव नगर मुहल्ले से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. छापामारी का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तथा पुलिस सब इंस्पेक्टर कुमारी शुभम सिंहा ने किया. गिरफ्तार मां और पुत्र को शनिवार को पुलिस सब इंस्पेक्टर कुमारी शुभम सिंहा की निगरानी में भागलपुर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार फरार आरोपियों में भासो साह की पत्नी उर्मिला देवी तथा उनका पुत्र राजेश कुमार बताया गया है. इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राजेश कुमार की पत्नी पूजा देवी ने 5 साल पहले भागलपुर थाना में पति,सास सहित अन्य ससुराल परिवार के लोगों के विरुद्ध दहेज न मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल देने से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में मां और पुत्र फरार चल रहा था. घटना में फरार पति और सास के विरुद्ध भागलपुर कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया था. कोर्ट द्वारा जारी वारंट के आलोक में नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को घर से ही गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है