भस्म छिड़कने के बाद 50 से अधिक बच्चों के आंखों में जलन
जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के महानंदपुर में छठ पूजा के मौके पर बीती रात्रि आयोजित जागरण कार्यक्रम के दौरान मंच से कलाकारों द्वारा दर्शक दीर्घा में भस्म छिड़के जाने के कुछ घंटों बाद आज 50 से अधिक बच्चे एवं बच्चियों के अचानक आंखों में तेज जलन की शिकायत होने का समाचार मिला है.
शेखपुरा. जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के महानंदपुर में छठ पूजा के मौके पर बीती रात्रि आयोजित जागरण कार्यक्रम के दौरान मंच से कलाकारों द्वारा दर्शक दीर्घा में भस्म छिड़के जाने के कुछ घंटों बाद आज 50 से अधिक बच्चे एवं बच्चियों के अचानक आंखों में तेज जलन की शिकायत होने का समाचार मिला है. बच्चों के आंखों में जलन की शिकायत के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. पूरे गांव में में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. फौरन सभी बीमार बच्चों को एम्बुलेंस की सहायता से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय में भर्ती कराया गया. जहां बच्चों का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताया है. उन्होंने कहा कि बच्चों के आंखों में भस्म पड़ने के कारण उनके आंखों में इन्फेक्शन हुआ है. सभी बच्चों की हालत में सुधार आ रहा है. बीमार सभी बच्चे और बच्चियां 6 से 14 वर्ष आयु के हैं. जिनमें अंजनी कुमारी, ब्यूटी, सिंपी, प्रिया, शिवानी, राखी, शुभांजलि, कौशल, गोलू, चिंटू, राजा, प्रेम, सक्षम, मनीष आदि का नाम शामिल है. इस बाबत बच्चों के अभिभावक प्रकाश यादव ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर गांव में जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. कार्यक्रम सुबह 5 बजे खत्म हुआ. जागरण में शिव पार्वती के झांकी के दौरान शिव बने कलाकार के द्वारा दर्शक दीर्घा में भस्म का छिड़काव किया जा रहा था. दर्शक दीर्घा में सबसे आगे गांव के बैठे थे. भस्म उड़कर आगे बैठे बच्चों के आंख में पड़ने के बाद उन्हें जागरण खत्म होने कुछ घंटों उपरांत आंखों में जलन होना शुरू हुआ. देखते ही देखते गांव के 50 से अधिक बच्चे और बच्चियों के आंखों में जलन होना शुरू हो गया. ऐसी स्थिति गांव में अफरातफरी मच गयी. तब दोपहर बाद सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
