मोदी के हाथ में नीतीश का रिमोर्ट कंट्रोल : राहुल गांधी
गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी में महागठबंधन द्वारा आयोजित जन सभा में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बटन दबाया और सीएम नीतीश कुमार बोलने लगते हैं.
बिहारशरीफ. गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सरदार पटेल स्टेडियम चंडासी में महागठबंधन द्वारा आयोजित जन सभा में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बटन दबाया और सीएम नीतीश कुमार बोलने लगते हैं. बिहार को नीतीश नही बल्कि नरेंद्र मोदी व अमित शाह चलते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का युवा सपना देखता है कि इंजीनियर,डॉक्टर बनूंगा़ डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए युवा दिन रात मेहनत से पढ़ाई करता है. महीनों की मेहनत के बाद परीक्षा से एक दिन पूर्व पेपर लीक हो जाता हसि और बिहार के ईमानदार युवा देखता रह जाता है. नीतीश कुमार कहते हसीन की बीस वर्षों में बिहार को बदल दिया है़ मैं पूछना चाहता हूँ क्या बिहार में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकता है ? जबाब होता है बिहार में शिक्षा के लिए कोई अच्छा यूनिवर्सिटी नहीं है सिर्फ पेपर लीक होता है़ दुनिया में शिक्षा का सेंटर बिहार के नालंदा था़ अब तो बिहार में सिर्फ पेपर लीक ही होता है़ बिहार के लोग बिहार के अस्पताल में जीने नहीं मरने जाते हैं. यहीं बिहार के स्वास्थ्य सेवा की सच्चाई है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं देश का कोई भी प्रदेश जाता हूँ तो वहां मुझे बिहार के लोग दिखाई देते हैं़ बिहार के लोग दुबई जैसी शहर को अपने खून पसीने से बनाया है।जब बिहार के लोग दुबई व बेंगलुरू जैसा शहर बना सकते हैं तो बिहार के लोग बिहार को अच्छा क्यों नहीं बना सकते़ जरूरत है बिहार में बदलाव का। भारत के निर्माण में सबसे ज्यादा खून पसीना बिहार के लोगों ने बहाया है. एनडीए सरकार में बिहार के युवा नौकरी व रोजगार नहीं पा सकता है पर पूरे देश में मजदूरी कर सकता है. हमें शिक्षा के लिए पुराने वाला नालंदा चाहिए. बिहार में बदलाव कर बिहार को बेहतर बनाना है. नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर कुछ करना है तो आदमी में दम होना चाहिए.पर पीएम नरेंद्र मोदी में तो दम ही नहीं है. पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से डरते हैं.यदि हिम्मत है तो ट्रंप के उस बयान को खारिज करे जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अमिरिकी दबाब में रुका. नरेंद्र मोदी संविधान नहीं चाहते हैं बल्कि हिंदुस्तान की संविधान को छीनना चाहते हैं. पीएम मोदी को छठ पूजा य्य यमुना नदी से कोई लेना देना नहीं है. सिर्फ वोट के लिए ड्रामा करते हैं।मोदी प्रदूषित यमुना में नहीं बल्कि साफ पानी वाले स्विमिंग पूल में नहाने गये जिसका फोटो दिखाया गया. बिहार के भागलपुर में अडानी को एक रुपया में जमीन दे दी गयी लेकिन इसका चर्चा तक नहीं हो सका।केंद्र सरकार किसनों के जमीन को छीन रही है. उन्होंने कहा कि मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा हुआ है मेड इन चाइना. लेकिन मेड इन चाइना के जगह मेड इन नालंदा बिहार लिखा होना चाहिए. हम ऐसा राज्य बनाना चाहते हैं. मोदी जी व नीतीश कुमार को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रखते,सिर्फ प्रचार और सत्ता में बने रहना चाहते है. केंद्र में इंडिया महागठबंधन की सरकार बनेगी तो दुनिया की सबसे बेहतर यूनिवर्सिटी नालंदा में बनेगी।शिक्षा व रोजगार का सेंटर नालंदा बनेगा। देश नफरत से नहीं बल्कि मुहब्बत से चलेगा।राहुल गांधी ने हरनौत,विहारशरीफ व नालंदा विधान सभा के महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने को कहा. मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह,प्रदेश प्रभारी अलावरु, क्षेत्रीय प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव,मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल नालंदा विधानसभा के महागठबंधन उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया शक्ति सिंह यादव, उमेर खान, अरुण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
