डीएम – एसपी के हाथों खोया मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार थाना परिसर में मुस्कान अभियान के तहत लोगों के चेहरे पर सचमुच मुस्कान लौट आई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 16, 2025 10:27 PM

बिहारशरीफ. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार थाना परिसर में मुस्कान अभियान के तहत लोगों के चेहरे पर सचमुच मुस्कान लौट आई. इस विशेष अभियान के दौरान पिछले एक माह में नगर थाना क्षेत्र से गुम हुए मोबाइल फोन को तकनीकी अनुसंधान और ट्रैकिंग की मदद से बरामद कर पुलिस ने उनके असली मालिकों को सौंपा. इस मौके पर कुल 39 मोबाइल फोन उनके स्वामियों को लौटाए गए. जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने स्वयं अपने हाथों से लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल फोन वापस किया. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर अपार खुशी और संतोष झलक रहा था. कई लोग इतने भावुक हो गए कि उन्होंने पुलिस और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में एक माह के दौरान जिन लोगों ने अपने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी, उनकी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की गई. पुलिस की तकनीकी टीम ने कड़ी मेहनत कर उन मोबाइलों का लोकेशन ट्रेस किया और आखिरकार उन्हें बरामद कर लिया. यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि गुमशुदा मोबाइल और अन्य सामान लोगों को समय पर वापस मिल सके. मौके पर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, विजय कुमार सिंह, जयप्रकाश नारायण, रवि कुमार गुप्ता, योगेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है