बदमाशों ने धान सहित नेवारी में लगायी आग
स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने खलिहान में रखे धान और नेवारी के पुंज में आग लगा दी.
सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने खलिहान में रखे धान और नेवारी के पुंज में आग लगा दी. इस घटना में करीब छह एकड़ में जुटाए गए धान सहित पूरी नेवारी जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा पुंज लपटों में घिर गया. पीड़ित भुषन पांडे और अरविंद पांडे ने बताया कि खलिहान में धान और नेवारी का बड़ा पुंज रखा हुआ था. देर रात अचानक धुआं उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने-अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक पूरा पुंज जल चुका था. पुंज के मालिकों ने बताया कि जलकर खाक हुए धान और नेवारी की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये है. घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश और भय का माहौल है. उनका कहना है कि खेत-खलिहान में इस तरह आग लगाना गंभीर साजिश का संकेत है. घटना की सूचना मिलते ही सिलाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आग लगाने वाले अज्ञात लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
