क्लीनिक में बदमाशों ने की गोलीबारी
शुक्रवार की सुबह हिलसा शहर के बिहार रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में बदमाशों ने दिनदहाड़े घुसकर आरएमपी चिकित्सक अर्जुन प्रसाद पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया.
हिलसा. शुक्रवार की सुबह हिलसा शहर के बिहार रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में बदमाशों ने दिनदहाड़े घुसकर आरएमपी चिकित्सक अर्जुन प्रसाद पर हमला किया और उन्हें घायल कर दिया. बदमाशों ने भय फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी भी की. घायल अर्जुन प्रसाद ने बताया कि गुरुवार रात रात्रि में इलाज कराने आए एक व्यक्ति के कारण गेट नहीं खोला था. आंख की परेशानी के कारण रात में इलाज करना कठिन होता है. शुक्रवार सुबह हथियारबंद बदमाश अपने साथियों के साथ आए और मारपीट कर घायल कर दिया, फिर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. जख्मी को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किए हैं. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
