मंत्री डॉ सुनील ने रामनवमी पर किया ध्वजारोहण
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने सोमवार को रामनवमी के पावन अवसर पर बिहारशरीफ स्थित हिरण्य पर्वत और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना एवं ध्वजारोहण किया.
बिहारशरीफ: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने सोमवार को रामनवमी के पावन अवसर पर बिहारशरीफ स्थित हिरण्य पर्वत और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना एवं ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल हमारी संस्कृति और परंपराओं की धरोहर है. मेरा सतत प्रयास रहता है कि इन्हें उत्कृष्ट बनाया जाये, ताकि आने वाली पीढ़ियां अपनी जड़ों से जुड़ी रहें. उन्होंने हिरण्य पर्वत को पर्यटन और आस्था का प्रमुख केंद्र बनाने की योजना का भी उल्लेख किया. मंत्री ने क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हम धार्मिक स्थलों के साथ-साथ आसपास के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करने पर काम करेंगे. इसके तहत सड़क, स्वच्छता और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय लोगों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग की अपील भी की. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस मौके पर रामचरितमानस का पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ. डॉ. कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक सद्भाव को बढ़ाता है और रामराज की भावना को जीवंत रखते हैं. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
