महाने नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
चेरो ओपी क्षेत्र के मुसहरी गांव स्थित महाने नदी में डूबने से शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई.
बिहारशरीफ. चेरो ओपी क्षेत्र के मुसहरी गांव स्थित महाने नदी में डूबने से शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामजीत मांझी (51 वर्ष) के रूप में हुई है. वह स्व. रघु मांझी का पुत्र था और मूल रूप से नूरसराय थाना क्षेत्र के कुबड़ बिगहा गांव के निवासी थे. पिछले करीब दस वर्षों से रामजीत मांझी अपनी बहन भागो देवी (पति– फुन्नु मांझी) के घर मुसहरी गांव के महादलित टोला में रह रहे थे. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह रामजीत मांझी हरनौत बाजार गए थे. लौटते समय महाने नदी पार करने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए. नदी में अधिक पानी होने और चारों ओर जलकुंभी फैले होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए और मौके पर ही डूब गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला. घटना की सूचना पर ओपी प्रभारी राजेश कुमार पांडे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया. ओपी प्रभारी ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
