डूबते व्यक्ति को बचाने में अधेड़ की मौत, गांव में शोक की लहर

रहुई प्रखंड के मई फरीदा पंचायत के वसाक सैदी गांव के पास पंचाने नदी में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना घटी.

By AMLESH PRASAD | August 9, 2025 9:46 PM

बिहारशरीफ. रहुई प्रखंड के मई फरीदा पंचायत के वसाक सैदी गांव के पास पंचाने नदी में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना घटी. नदी में डूब रहे एक व्यक्ति को बचाने के प्रयास में 50 वर्षीय वुलटन चौधरी की डूबकर मौत हो गयी. मृतक वुलटन चौधरी, वसाक सैदी निवासी मानिकचंद चौधरी के पुत्र थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय नदी किनारे एक व्यक्ति अचानक पानी में डूबने लगा. यह देखकर वुलटन चौधरी बिना देर किए नदी में कूद पड़े. लेकिन तेज धारा और गहराई के कारण वे खुद पानी में फंस गये और बाहर नहीं निकल पाये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों के अनुसार, वुलटन चौधरी मिलनसार और मददगार स्वभाव के व्यक्ति थे तथा घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे. वे रोजाना साइकिल से बिहार शरीफ जाकर मजदूरी करते थे. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है