शेखपुरा शहरी क्षेत्र में बदली स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था

शेखपुरा शहरी क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था पहली दिसंबर से बदल गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 1, 2025 8:53 PM

शेखपुरा. शेखपुरा शहरी क्षेत्र में संचालित सरकारी स्कूलों में मध्यान भोजन की व्यवस्था पहली दिसंबर से बदल गई है. अब स्कूलों में मध्यान भोजन की आपूर्ति एनजीओ के माध्यम से शुरू कर दी गई है. सोमवार शेखपुरा नगर क्षेत्र के 51 स्कूलों में मध्यान भोजन की आपूर्ति वाहनों के माध्यम से स्कूलों तक की गई. इस संबंध में शिक्षा विभाग के मध्यान भोजन योजना प्रभारी पदाधिकारी रवि शास्त्री ने बताया की नगर क्षेत्र में मध्यान भोजन व्यवस्था अब संस्था के माध्यम शुरू कर दी गई है. इससे बच्चों को गुणवता पूर्ण भोजन उपलब्ध होगा. स्कूलों कार्यरत रसोइयों को बच्चों का भोजन परोसने की जिम्मेवारी सौंप गई है. इस नई व्यवस्था से अब स्कूलों में प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को मध्यान भोजन से पूरी तरह से मुक्ति मिल गई. नई व्यवस्था के पहले शेखपुरा शहरी क्षेत्र के 51 स्कूलों में भोजन की आपूर्ति स्कूलों तक की गई. वाहनों के माध्यम से स्कूलों तक भोजन पहुंचाने की जिम्मेवारी संस्था के माध्यम से शुरू की गई है.

पठन –पाठन पर ज्यादा ध्यान देंगे शिक्षक

इस व्यवस्था के लागू होने से शिक्षक पूरी तरह से मध्यान भोजन योजना से मुक्त हो गए हैं. अब शिक्षक पूरी तरह छात्रों के पठन-पाठन पर ध्यान दे सकेंगे. और मध्यान भोजन के कार्यों से मुक्त होने पर उन्हें मानसिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

नीरपुर के समीप मध्यान भोजन प्लांट का संचालन

शेखपुरा शहरी क्षेत्र में भोजन की आपर्ति सुप्रभात एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी मिली ह इस संबंध मेंजनकारी संस्था केमनेजर कृष्णा कुमार ने बताया कि शेखपुरा-लखीसराय सड़क पर नीरपुर गांव के समीप मध्यान भोजन प्लांट की व्यवस्था की गई है. यहां से शेखपुरा नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों मैं ताजा भोजन की आपूर्ति प्रतिदिन मीनू के अनुरूप की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है