स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

पावापुरी स्थित जीआइपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 15, 2025 9:50 PM

बिहारशरीफ. पावापुरी स्थित जीआइपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में वर्ग 6 से 10 तक की कुल 23 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विद्यालय परिसर रचनात्मकता और कलात्मक उत्साह से भर उठा, जब छात्राओं ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में वर्ग 10 की छात्रा शिवानी गौतम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, द्वितीय स्थान ज्योति कुमारी (वर्ग 10) ने प्राप्त किया. तृतीय स्थान पर वर्ग 7 की प्रतिभाशाली छात्रा श्वेता रहीं, जिन्होंने अपनी सुंदर मेहंदी डिजाइन से निर्णायकों को प्रभावित किया. सभी छात्राओं की रचनात्मकता और कलात्मक कौशल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी. प्रतियोगिता के अवलोकन और परिणाम घोषणा की जिम्मेदारी विद्यालय के निदेशक विनय कुमार, प्राचार्य सुभाष चंद्र, तथा विद्यालय की सहायक शिक्षिकाओं और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से निभाई. निदेशक महोदय ने विजेता छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेहंदी कला छात्रों की कल्पनाशीलता और समर्पण का प्रतीक है. उन्होंने इसे आगे बढ़ने का पहला और शुभ कदम बताया. प्राचार्य सुभाष चंद्र ने भी सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं तथा कला को निखारने का अवसर प्रदान करती हैं. विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और किसी भी परिस्थिति में निराश न होने की सलाह दी. कार्यक्रम उत्साह, रचनात्मकता और प्रेरणादायक माहौल के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है