राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक

13 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन की सफलता को लेकर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 5, 2025 9:14 PM

शेखपुरा. 13 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन की सफलता को लेकर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिले के सभी ग्राम कचहरी के सरपंच और सचिव को आमंत्रित किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुशील प्रसाद ने सभी सरपंच और सचिव को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन पर जोर देने को कहा. ग्राम कचहरी के क्षेत्राधिकार में आने वाले अधिकांश मामले आपसी सुलहनीय प्रकृति के रहने के कारण इसके राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें इसमें शामिल करने की अपील की. बैठक में जिला विधिक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चंद्र मौली यादव आदि भी शामिल हुए. प्राधिकार के सचिव द्वारा सभी लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए लोगों को त्वरित सरल और सुलभ न्याय प्राप्त करने में मदद करने की अपील की. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सभी सुलहनीय मामले के साथ-साथ बैंक ऋण, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, खनन, उपभोक्ता आदि मामले आसानी से निपटारा किया जा सकता है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने को लेकर प्रचार- प्रसार का काम तेज कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है