श्रावण महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक

शहर के बिहारी रोड स्थित बाबा अभय नाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम के सभागार में प्रबंध समिति की बैठक हुई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 30, 2025 9:13 PM

हिलसा. शहर के बिहारी रोड स्थित बाबा अभय नाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम के सभागार में प्रबंध समिति की बैठक हुई. प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में धाम के मुख्य प्रेरणा स्रोत एवं हिलसा के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए. बैठक में आगामी दस जुलाई से एक महीने तक चलने वाली श्रावण महोत्सव की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए धाम के अध्यक्ष व नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि हजारों लोगों के सहयोग से इस धाम का जीर्णोद्धार हुआ है. सावन महीने में एक महीने तक इस परिसर में कई प्रकार के धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर सभी छोटे बड़े मंदिरों के साथ पूरे परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. इस बार सावन महीने के दौरान बाबा की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. प्रथम सोमवार को पूरे परिवार के साथ मैं यहाँ बाबा का रुद्राभिषेक करूंगा. इस दौरान पूरे नालंदा जिला के लोगों के शांति, भाईचारा एवं सुख समृद्धि के लिए बाबा से प्रार्थना करूँगा. उन्होंने कहा कि दसवीं सदी के दौरान स्थापित बाबा नाथ की महिमा अपरंपार है. इन्हीं की कृपा से मुझे नालंदा संसदीय क्षेत्र से लगातार चार बार सांसद रहने का गौरव मिला है. इस मौके पर चर्चित समाजसेवी एवं इस धाम के संरक्षक साधु शरण सिंह ने कहा कि बाबा अभय नाथ के प्रति पूरे इलाके के लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं का जबरदस्त आस्था है. श्रावण महीने में बाबा का जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक करने के लिए बड़े पैमाने पर भीड़ घुटने की संभावना है. पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि इस धाम के जीर्णोद्धार में समाज के सभी तबकों के लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. श्रद्धालुओं के इसी आस्था और विश्वास के बल पर श्रावण महोत्सव पूरी तरह से सफल होगा. धाम के सचिव प्रो कमल किशोर प्रसाद ने कहा कि पूरे इलाके के तमाम शिव भक्त आदर के पात्र हैं. इस बार श्रावण महोत्सव के दौरान आने वाले तमाम श्रद्धालुओं के सुख सुविधा का विशेष प्रबंध किया जाएगा. मंदिर प्रबंधन की ओर से कई प्रकार के धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पूरे महीने में पांच दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा बाबा का रुद्राभिषेक किया जाएगा. उन्होंने सभी शिवभक्तों से इस आयोजन में भरपूर सहयोग करने की अपील किया. इस मौके पर प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद विश्वकर्मा, उप सचिव संयोगानंद पाठक, कोषाध्यक्ष ब्रजलाला यादव, भरत शर्मा, राजो बाबू, विवेकानंद पाठक, अजय शर्मा, पिंकू कुमार, सुभाष बाबा, मिथलेश प्रसाद, दयानंद प्रसाद, पंकज कुमार, सत्येंद्र कुमार, चंद्रकेत सिंह चंदेल, राहुल कुमार, सुनील गावस्कर आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है