राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत खिलाई जायेगी दवा

समाहरणालय के मंथन सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 11, 2025 8:56 PM

शेखपुरा. समाहरणालय के मंथन सभागार में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सिविल सर्जन संजय कुमार उपस्थित थे.एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि कृमि संक्रमण के लक्षण, प्रभाव, बचाव के उपाय तथा बाल स्वास्थ्य पर चर्चा की गई. 16 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 19 को माप अप के दिन सभी सरकारी स्कूलों निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र पर एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एलबेंडाजोल दवा खिलाया जाएगा.इस प्रक्रिया में आशा के द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के पहले वैसे बच्चों का लिस्ट बनाएगी जो बच्चे स्कूल में अनामांकित है. उस लिस्ट के अनुसार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन आंगनवाड़ी केंद्र पर एलबेंडाजोल दवा खिलाने में सहयोग करेगी. प्रभाष पांडेय के द्वारा बताया गया कि जिले में सभी पीएचसी में एलबेंडाजोल दवा उपलब्ध कराई जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है