सभी अस्पतालों को मेडिकल कीट कराये गये उपलब्ध

छह नवंबर को प्रथम चरण में नालंदा जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 31, 2025 10:30 PM

बिहारशरीफ. छह नवंबर को प्रथम चरण में नालंदा जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है. इसके लिये मॉडल सदर अस्पताल, चंडी व अस्थावां रेफरल अस्पताल, हिलसा एवं राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मेडिकल कीट उपलब्ध करा दिया गया है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कीट में आवश्यक दवा उपलब्ध रहेगी जिसका उपयोग प्राथमिक उपचार के लिये किया जा सकेगा. यह कीट मतदान केंद्र पर जाने के पहले सभी चुनाव पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस कीट की खास बात यह है कि इसके पैकेट पर दवा उपयोग संबंधी आवश्यक सलाह भी अंकित रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है