कर्मियों की मेडिकल जांच 16 और 17 अक्टूबर को

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ड्यूटी से छूट चाहने वाले कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 11, 2025 9:37 PM

बिहारशरीफ. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ड्यूटी से छूट चाहने वाले कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि ऐसे सभी कर्मियों की मेडिकल जांच 16 और 17 अक्टूबर को होगी. समाहरणालय परिसल स्थित हरदेव भवन सभागार मेडिकल जांच कैंप लगेंगे, जिसमें चुनावी ड्यूटी से बाहर रहने वाले कर्मचारियों की जांच होगी. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से छूट चाहने वाले सभी कर्मचारियों को यह मेडिकल जांच अनिवार्य रूप से करानी होगी. केवल मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के आधार पर ही किसी कर्मचारी को ड्यूटी से छूट दी जाएगी. जो कर्मचारी निर्धारित तिथि पर जांच के लिए नहीं आएंगे, उनके आवेदन पर बाद में कोई विचार नहीं किया जाएगा. प्रशासन ने सभी संबंधित कर्मचारियों से अपील की है कि वे समय पर जांच कराएं, ताकि चुनाव की तैयारियों में किसी प्रकार की बाधा न आए और पारदर्शी तरीके से छूट प्रक्रिया पूरी हो सके. कब और कहां होगी जांच:

तारीख: 16 और 17 अक्टूबर 2025

समय: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक

स्थान: समाहरणालय परिसल स्थित हरदेव भवन सभागार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है