दो बाइकों की टक्कर में मैकेनिक की मौत
भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक मैकेनिक की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
शेखपुरा. भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक मैकेनिक की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को शेखपुरा-मटोखर मार्ग पर कब्रिस्तान के समीप छोटी पुलिया के पास हुई इस घटना के दौरान दो बाइक आपस में टकरा गयी. जिससे दोनों बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मृतक की पहचान शेखपुरा नगर क्षेत्र के जमालपुर बीघा मोहल्ला निवासी मो महबूब के पुत्र मो खुशनसीब के रूप में हुई है. वह समाहरणालय के सामने बाइक मैकेनिक का काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि, दूसरे बाइक का घायल युवक की पहचान जिले के मेंहूस गांव निवासी किशोरी सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. वह वारसलीगंज में रहकर नल-जल योजना में काम करता है. हादसे के समय वह काम करके लौट रहा था. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गई. टाउन थाना पुलिस और डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद मो खुशनसीब को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
