स्कूलों में किये जायेंगे बच्चों को गर्मी से बचाव के उपाय

जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को भीषम गर्मी एवं लू से बचाव के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाएंगे .

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 9, 2025 9:32 PM

बिहारशरीफ. जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को भीषम गर्मी एवं लू से बचाव के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाएंगे . उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिले में गर्मी एवं लू की शुरुआत हो चुकी है. जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है. इससे स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए विद्यालय स्तर पर शुद्ध पेयजल एवं ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सभी विद्यालय प्रधानों एवं प्रधानाध्यापकों को दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एंव उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में मटकों की व्यवस्था की जायेगी. जिससे की अध्ययनरत बच्चों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके. इसी प्रकार मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के अन्तर्गत प्रत्येक शनिवार को वेगन व्हील के अनुसार कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे. सभी शिक्षक पाठ्य के उद्देश्य को पूर्ण करते हुए आवश्यकतानुसार अन्त में आपदा बचाव से संबंधित जानकारी भी बच्चों को प्रदान करेंगे. स्कूलों में प्रत्येक दिन चेतना सत्र के दरम्यान बच्चों को अल्पाहार कर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इसके साथ ही साथ पानी के उपयोग के लिए पानी की बोतल लाने के लिए भी जागरूक किया जायेगा. जिलान्तर्गत अवस्थित सभी निजी शिक्षण, संस्थानों के नियंत्रण में चलाए जा रहे वाहनों में पेयजल तथा ओआरएस के साथ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हो एवं लू चलने की अवधि में जहाँ तक संभव हो वाहनों का परिचालन बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए सुनिश्चित करेगें. शैक्षणिक केन्द्रों में लू से होने वाले हानि से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराना सुनिश्चित करेगें एवं प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में दो बड़े मटके की खरीदारी एवं उसका उपयोग सुनिश्चित करेगें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है