bharsharif news : मांगों को लेकर हड़ताल पर गये एमडीएम कर्मी

biharsharif news : सम्मानजनक वेतन के लिए एमडीएम जिला कार्यालय परिसर में दिया धरना

By SHAILESH KUMAR | August 26, 2025 10:43 PM

बिहारशरीफ. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार से जिले के सभी मध्याह्न भोजन योजना कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. नालंदा जिला इकाई के सभी कर्मियों एवं प्रखंड साधन सेवियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए जिला कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया. संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं जिला सचिव दयानंद रविदास के नेतृत्व में कर्मियों ने मांग उठाई कि उनका वेतन, बिहार शिक्षा परियोजना में कार्यरत कर्मियों की तर्ज पर तथा उनके समतुल्य किया जाये. इसके लिए पूर्व में 2010, 2012 और 2018 में पारित प्रस्तावों को लागू करने की मांग दोहराई गई. इस अवसर पर एमडीएम कर्मियों ने मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक द्वारा जारी उस आदेश की निंदा की गयी, जिसमें हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों को चयनमुक्त करने की चेतावनी दी गयी है. संघ ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध दमनात्मक कदम बताया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, लेखापाल, प्रखंड साधन सेवी सहित बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे. सभी कर्मियों ने बिहार शिक्षा परियोजना में कार्यरत कर्मियों के समतुल्य 40 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन निर्धारण की मांग पर अड़े हैं. संघ के सदस्यों ने कहा कि जब तक वेतन विसंगति दूर नहीं होती है, वे चरणबद्ध तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है