जिले के कई शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

जिले के विभिन्न स्तर तथा विभिन्न कोटि के दर्जनों शिक्षकों को अब तक अक्टूबर महीने का वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है इसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा गंभीरता से लिया गया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 19, 2025 8:58 PM

बिहारशरीफ. जिले के विभिन्न स्तर तथा विभिन्न कोटि के दर्जनों शिक्षकों को अब तक अक्टूबर महीने का वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है इसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के द्वारा गंभीरता से लिया गया है. उन्होंने संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड के चिन्हित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत सभी लेखापालो को पत्र जारी कर वेतन भुगतान नहीं करने का कारण पूछा है. उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों तथा कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं होने वाले शिक्षकों की सूची भेजते हुए 24 घंटे के भीतर वेतन भुगतान नहीं किए जाने का कारण पूछा है. उन्होने पूछा है कि इन शिक्षकों का वेतन किस परिस्थिति में भुगतान नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है